डुप्लीकेट माल जब्त
गोरखपुर में नकली टाटा नमक का बड़ा खुलासा: पुलिस ने दो छापों में सैकड़ों किलो डुप्लीकेट नमक और फर्जी रैपर जब्त किए, FIR दर्ज
नकली टाटा नमक और चाय पत्ती के रैपर की बरामदगी
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नकली ब्रांडेड उत्पादों का कारोबार एक बार फिर सामने आया है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के नाम पर नकली नमक बेचने और तैयार करने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। राजघाट थाना क्षेत्र में हुई इन छापेमारी में भारी मात्रा में डुप्लीकेट टाटा नमक जब्त किया गया, साथ ही नकली चाय पत्ती के रैपर भी मिले।
पहली छापेमारी: मिर्जापुर गोदाम से 3.43 क्विंटल नकली नमक बरामद
सितंबर 2025 में राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में एक गोदाम पर पुलिस और टाटा कंपनी की संयुक्त टीम ने छापा मारा। यहां से 3.43 क्विंटल नकली टाटा नमक बरामद हुआ। इसके अलावा टाटा चाय पत्ती और फेवीक्विक के फर्जी रैपर व पैकिंग सामग्री भी मिली। कंपनी के लीगल एडवाइजर प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि बाजार में टाटा ब्रांड के नाम पर नकली सामान बेचे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कॉपीराइट उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार, यह नकली सामान आसपास के जिलों में भी सप्लाई किया जा रहा था।
दूसरी छापेमारी: साहबगंज मंडी दुकान से 225 किलो डुप्लीकेट नमक पकड़ा
नवंबर 2025 में फिर बड़ी सफलता मिली। साहबगंज मंडी में दुकानदार
लवकुश प्रसाद की दुकान पर छापा मारकर 225 किलो (9 बोरियों में) नकली टाटा नमक बरामद किया गया।
टाटा कंपनी के जांच अधिकारी डमरू आनंद की शिकायत पर राजघाट पुलिस ने कार्रवाई की।
नकली पैकेटों की पैकिंग, लेबल और सील इतनी परफेक्ट थी कि आम ग्राहक को धोखा हो जाता।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल जांच में नमक को नकली पाया और दुकानदार का
लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत FIR दर्ज की।
स्वास्थ्य पर खतरा और उपभोक्ता जागरूकता
ये दोनों मामले राजघाट क्षेत्र में हुए हैं, जो एक बड़े गिरोह की ओर इशारा करते हैं।
मिलावटखोर सस्ता नमक टाटा ब्रांड की पैकिंग में भरकर महंगे दाम पर बेच रहे थे।
नकली नमक में आयोडीन की कमी या घटिया क्वालिटी से थायरॉइड जैसी बीमारियां हो सकती हैं।
पुलिस और कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है