देश जनता के साथ धोखा जारी है और देश को जो चाहिए उन सब जगह पर हाई पावर का धोखाधड़ी स्टार्ट है जैसे की ₹1 की दवा है उसे पर ₹50 का प्रिंट करना फार्मर्स कंपनियों को इजाजत किसने दिया वह सरकार आम पब्लिक को हाई पावर में आकर कालाबाजारी जारी है और देश के लिए यह बहुत खतरनाक है क्योंकि हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए दवा का अनिवार्य होना यह जरूरी है और इसीलिए दवा का अनिवार्य होना जरूरी है तो इसमें फार्मर्स कंपनियों को हमारी सरकार के द्वारा देकर काला बजरी किया जा रहा है और आम पब्लिक के साथ में धोखा किया जा रहा है