‘स्वाति मालीवाल घर में घुसीं और फिर…’ CM केजरीवाल के खासमखास PA बिभव कुमार ने बताई अपने तरफ की ‘सच्चाई’

fishermanworldnews.com

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी में इन दिनों खूब घमासामन मचा हुआ है. AAP की राज्यसभा सांसद ने स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर कई गंभीर लगाए हैं. मालीवाल का आरोप है कि वह सीएम केजरीवाल के घर गई तो वहां बिभव ने उन्हें खूब मारा-पीटा. वहीं अब सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर काउंटर केस कर दिया है. पुलिस को दी गई शिकायत में बिभव ने भी स्वाति मालीवाल पर इल्जामों की झड़ी लगा दी है.राष्ट्रFOLLOW USTEXT SIZESHARESMALLMEDIUMLARGECANCELहिंदी समाचार/न्यूज/राष्ट्र/’स्वाति मालीवाल घर में घुसीं और फिर…’ CM केजरीवाल के खासमखास PA बिभव कुमार ने बताई अपने तरफ की ‘सच्चाई”स्वाति मालीवाल घर में घुसीं और फिर…’ CM केजरीवाल के खासमखास PA बिभव कुमार ने बताई अपने तरफ की ‘सच्चाई’आम आदमी पार्टी में इन दिनों एक अलग ही घमासान मचा हुआ है. स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उनके खिलाफ काउंटर शिकायत की है. पुलिस को दी गई शिकायत में बिभव ने भी स्वाति मालीवाल पर इल्जामों की झड़ी लगा दी है.NEWS18HINDILAST UPDATED : MAY 18, 2024, 11:11 ISTEditor picture WRITTEN BY : SAAD BIN OMERसीएम अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर स्‍वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)सीएम अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर स्‍वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)Join our ChannelInstallAppनई दिल्ली. आम आदमी पार्टी में इन दिनों खूब घमासामन मचा हुआ है. AAP की राज्यसभा सांसद ने स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर कई गंभीर लगाए हैं. मालीवाल का आरोप है कि वह सीएम केजरीवाल के घर गई तो वहां बिभव ने उन्हें खूब मारा-पीटा. वहीं अब सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर काउंटर केस कर दिया है. पुलिस को दी गई शिकायत में बिभव ने भी स्वाति मालीवाल पर इल्जामों की झड़ी लगा दी है.सीएम केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिये शिकायत सौंपी है. इसमें बिभव ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि स्वाति मालिवाल का इरादा अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने का था.बिभव कुमार ने लगाए क्या-क्या इल्जामबिभव कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मालीवाल ने एफआईआर में जो इल्जाम लगाए हैं, हकीकत उससे बेहद अलग है. बिभव ने कहा, ‘ स्वाति मालीवाल ने पहले तो सीएम आवास में जबरन घुसने की कोशिश की, फिर उन्हें गालियां दी, मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दी. बिभव कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि मालीवाल ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी दी थी.सीएम केजरीवाल के पीए ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मालीवाल को सीएम आवास में दाखिल होने से रोका तो दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख ने उन्हें भद्दी गालियां दीं. बिभव कुमार ने अपनी शिकायत में पूरी घटना को सिलसिलेवार ढंग से बताया है. उन्होंने कहा कि मालीवाल जबरदस्ती सीएम आवास में घुसीं, हंगामा किया, उनके साथ बदतमीजी की और मारपीट की और अब उन्हें झूठा फंसाने की कोशिश कर रही हैं.कब कैसे क्या हुआ? बिभव कुमार ने बतायाबिभव कुमार ने कहा, ‘सुबह करीब 8:40 बजे स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर पहुंचीं… और अंदर आने की इजाजत मांगी. सुरक्षा अधिकारी ने उसकी पहचान के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने खुद को राज्यसभा सांसद बताया और सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि उनके पास अपॉइंटमेंट है. सुरक्षा अधिकारी ने उनसे थोड़ा इंतजार करने को कहा ताकि वह अपॉइंटमेंट की जांच कर सके. जांच करने पर अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड में ऐसी कोई अपॉइंटमेंट नहीं है और इसलिए वह अंदर नहीं जा सकतीं. हालांकि इसके बाद रोकने की तमाम कोशिशों के बाद वह जबरदस्ती अंगर घुस गईं.’

Share This Article
Leave a comment