गोरखपुर (फिशरमैन वार्ड न्यूज़)। बहुजन समाज पाटी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती के निर्देश पर जनपद गोरखपुर की जिला कमेटी का रिव्यू किया गया। जिसके तहत जिला महासचिव की जिम्मेदारी अब जोखू राजभर को दी गयी है। इसके पूर्व यह जिम्मेदारी पिछले तीन साल तीन महीने से परमेश्वर कुमार उर्फ छोटू सहारा के पास थी।बसपा जिलाध्यक्ष गोरखपुर रिषी कपूर ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भवनाथ राय. जिला सचिव राजेश मलिक जिला कोषाध्यक्ष एजाज अहमद, जिला कार्यकारिणी सदस्य वकील राज, राजीव गुप्ता, जिला बामसेफ श्रवण कुमार एवं जिला BVF की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।